देवल संवाददाता, लखनऊ। भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के औपचारिक एलान के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया और कहा कि अब सरकार व संगठन मिलकर आगे बढ़ेंगे और उत्तर प्रदेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप आगे बढ़ाएंगे।
उन्होंने कहा कि 2017 में जब प्रदेश में भाजपा की सरकार आई तो प्रदेश की पहचान बदलनी शुरू हुई। कानून व्यवस्था में सुधार हुआ जिससे निवेशकों ने प्रदेश की ओर देखना शुरू किया। हमें केंद्र से पूरा सहयोग मिलता रहा। हमने जब भी केंद्र से यूपी के विकास को लेकर कोई मांग की वो पूरी हुई। प्रदेश में पहली बार निवेशकों के लिए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ। विकास की इसी नीति और बदलाव के कारण यूपी बीमारू राज्यों की श्रेणी से बाहर आया और अब विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है जबकि पहले यूपी की पहचान दंगों से होती थी।
उन्होंने कहा कि आज यूपी की पहचान विकास और विरासत के साथ होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी में सैकड़ों वर्षों के इंतजार के बाद राम मंदिर के लिए भूमि पूजन समारोह किया। राम मंदिर का उद्घाटन हुआ और अभी 25 नवंबर को ध्वजारोहण समारोह कर राम मंदिर के पूर्ण होने की घोषणा की गई। यह भाजपा की सरकार में ही संभव हो सका है कि अब उत्तर प्रदेश की पहचान विकास, विरासत और अच्छी कानून व्यवस्था के कारण होती है। आज सबसे ज्यादा हाईवे उत्तर प्रदेश में हैं। सबसे ज्यादा मेट्रो रेल संचालित करने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। पहले प्रदेश में तीन से चार घंटे ही बिजली आती थी पर अब यूपी इंफ्रास्ट्रक्चर का प्रदेश बन चुका है। यह सब डबल इंजन की सरकार के कारण ही संभव हो सका है।
शुद्ध नीयत से की जा रही है एसआईआर
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इस समय प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया की जा रही है। यह मतदाताओं को जोड़ने के लिए शुद्ध नीयत से किया जा रहा कार्य है। हमारी कोशिश होनी चाहिए कि हम मतदाताओं के पास जाएं और उनके नाम मतदाता सूची में जोड़ने में मदद करें साथ ही यह भी ध्यान रखें कि सूची में फर्जी मतदाता न जुड़ जाएं। ऐसे लोग भी हैं जो असम के हैं लेकिन मतदाता यूपी के हैं। हमारा उद्देश्य है कि फर्जी मतदाता न जुड़ पाएं और हमारे वोटर कम न होने पाएं। ये इसलिए जरूरी है कि जब साफ-सुथरी मतदाता सूची तैयार हो जाएगी तो कार्यकर्ताओं का तीन चौथाई काम पूरा हो जाएगा। विधानसभा चुनाव में एक चौथाई काम करना होगा और भाजपा की तीन चौथाई सीटें सुनिश्चित हो जाएंगी।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं और नेताओं को गोरखपुर जाने की जरूरत नहीं है। महाराजगंज जाने की आवश्यकता नहीं है। दिल्ली जाने की जरूरत नहीं है। अगले एक महीने तक सिर्फ बूथ पर काम करने की जरूरत है।