देवल संवाददाता, गोरखपुर ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर आएंगे। वह ताल कंदला स्थित एनसीसी के निर्माणाधीन अकादमी भवन का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह ट्रांसपोर्टनगर रैन बसेरा और विरासत गलियारा का भी निरीक्षण कर सकते हैं।
जानकारी के मुबाबिक, मुख्यमंत्री रविवार को अपराह्न तीन बजे आएंगे और सीधे एनसीसी के निर्माणाधीन अकादमी भवन को देखने जाएंगे। मौके पर ही निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट जानेंगे। इसके बाद वह ट्रांसपोर्टनगर रैन बसेरा और फिर विरासत गलियारा का निरीक्षण करने जा सकते हैं।
29 दिसंबर को मुख्यमंत्री सुबह जनता दर्शन करेंगे। वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में अपराह्न तीन बजे विधायक खेल स्पर्धा समापन अवसर पर विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करके जरूरी निर्देश दिए।