देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले में संगठित अपराध के खिलाफ चल रहे अभियान को बड़ी कामयाबी मिली है। तहबरपुर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के वांछित और शातिर अपराधी को अवैध असलहे व कारतूस के साथ धर दबोचा।
डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस वरिष्ठ अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं संगठित गिरोहों के विरुद्ध प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में को थाना तहबरपुर पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी। थाना अतरौलिया पर पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्त को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया गया।
रविवार को थाना तहबरपुर पुलिस टीम ने ओहनी अंडरपास के पास नहर मोड़, बहद ग्राम मकदूमपुर से अभियुक्त विजय कुमार पुत्र जगबन्धू, निवासी ग्राम अचलीपुर, थाना अतरौलिया, जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध अपहरण, चोरी, नकबजनी एवं संगठित अपराध से जुड़े कई गंभीर मामले पहले से दर्ज हैं। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना तहबरपुर पर आर्म्स एक्ट के तहत नया मुकदमा पंजीकृत किया गया है, जबकि वह पहले से गैंगेस्टर एक्ट में वांछित था।
गिरफ्तार अभियुक्त विजय कुमार के विरुद्ध थाना अतरौलिया, जनपद आजमगढ़ में कुल सात मुकदमे (अपहरण, चोरी, नकबजनी, संगठित अपराध व गैंगेस्टर एक्ट सहित) दर्ज हैं।
पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।