देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के गम्भीरपुर थाना क्षेत्र में विद्यालय से हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सफल अनावरण कर लिया है। पुलिस ने चोरी किए गए एक लैपटॉप की बरामदगी के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।
बीते 23 दिसम्बर को वादी मुकदमा श्री रामू चौहान पुत्र श्रवण कुमार चौहान, प्रबंधक श्रवण इंटर कॉलेज, ग्राम गंगापुर काजी, थाना गम्भीरपुर, जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था। वादी ने बताया कि रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय के कार्यालय का ताला व अलमारी तोड़कर नकदी, दो लैपटॉप ( चोरी कर लिए गए। इसके साथ ही जियो वाई-फाई सेट-टॉप बॉक्स को क्षतिग्रस्त किया गया तथा विद्यालय के महत्वपूर्ण मूल अभिलेख जैसे अंकपत्र, प्रमाणपत्र, मान्यता पत्र आदि भी चोरी कर लिए गए।
विवेचना के दौरान सुरागरसी एवं बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आए, साथ ही मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई।
थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में रविवार को मुकदमे का सफल अनावरण किया गया। मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने दयालपुर मोड़ से अभियुक्त तारकेश चौहान पुत्र रुदल चौहान, निवासी ग्राम उत्तरगावां, थाना गम्भीरपुर, जनपद आजमगढ़ को एक अदद चोरी के लैपटॉप के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमे में संलिप्त अन्य अभियुक्तों में सूरज पुत्र खऱपत्तू चौहान, निवासी ग्राम उत्तरगावां तथा एक अन्य अज्ञात अभियुक्त निवासी ग्राम दयालपुर के नाम भी प्रकाश में आए हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है।