देवल संवाददाता,आजमगढ़। पुलिस लाइन स्थित सभागार में रविवार को व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में व्यापारियों की सुरक्षा और उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण पर जोर दिया गया।
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार रविवार को पुलिस लाइन सभागार में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी नगर शुभम तोदी ने किया, जबकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ एवं अपर पुलिस अधीक्षक यातायात/नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में जनपद के व्यापारी बंधु, पेट्रोल पंप संचालक, बैंक मित्र और माइक्रो फाइनेंस कर्मी मौजूद थे। व्यापारियों ने विभिन्न समस्याएं रखीं, जिनमें मुख्य थे,
कटरा तिराहा के पास बिजली के पोल से नाली जाम और पोल का क्षतिग्रस्त होना।
रेलवे स्टेशन के आसपास दुकानों के सामने अवैध वाहन खड़े होने से आवागमन में बाधा।
रोडवेज के सामने सड़क पर नियमित जाम।
मुकेरीगंज मोहल्ले से पॉलीटेक्निक तक नालियों की सफाई न होना।
इन समस्याओं के समाधान हेतु क्षेत्राधिकारी नगर ने यातायात निरीक्षक को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। नगर पालिका एवं विद्युत विभाग से संबंधित मुद्दों को भी आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया जाएगा।
बैठक में प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटी श्री अभयराज मिश्रा, निरीक्षक यातायात श्री संजय कुमार पाल, थाना एएचटी के अधिकारी/कर्मचारी, व्यापारी बंधु, पेट्रोल पंप मालिक और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
पुलिस प्रशासन का उद्देश्य इस प्रकार की बैठकों के माध्यम से व्यापारी सुरक्षा सुनिश्चित करना और जनपद में सार्वजनिक सुव्यवस्था बनाए रखना है