कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।शिवम पाठक निवासी ग्राम कौडहा तारा खुर्द अकबरपुर ने सोशल मीडिया पर देखकर समाजसेवी बरकत अली से संपर्क कर जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया शिवम पाठक ने पहली बार रक्तदान किया है शिवम पाठक के साथ उनके मित्र दिलशाद ने भी अपना ब्लड देना चाह लेकिन शरीर अस्वस्थ होने के कारण दिलशाद ब्लड डोनेट नही कर पाए स्वस्थ होने के बाद वह भी ब्लड डोनेट करेंगे और भी युवाओं से शिवम पाठक ने अपील किया है कि आप लोग भी ब्लड डोनेट करें ताकि हमारे ब्लड से किसी का जीवन बच सके।