देवल संवाददाता, मऊ। समग्र शिक्षा माध्यमिक के अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मऊ में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग जनदिवस का कार्यक्रम मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रश्मि मिश्रा जिला दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी मऊ एवं प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी बीनू कुमार सिंह द्वारा दिव्यांगजन बच्चों से संबंधित योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए दिव्यांगजन विभाग से प्राप्त होने वाली समस्त सुविधाओ को बताया गया तथा बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया उनके द्वारा यह बताया गया कि ईश्वर द्वारा अलग से दिव्यांगजनों को विभिन्न क्षेत्रों कार्य करने की क्षमता दी गई है केवल शिक्षकों एवं अभिभावकों को उनकी भावनाओं को समझते हुए प्रयास करना चाहिए। जिला विद्यालय निरीक्षक गौतम प्रसाद ने बताया कि की दिव्यांगता किसी भी बच्चे के विकास में बाधक नहीं रहेगा सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं के माध्यम से दिव्यांग जनों को आगे बढ़ाने हेतु प्रयास किया जा रहे हैं। इस अवसर पर जनपद के दिव्यांग बच्चों द्वारा जलेबी दौड़,कुर्सी दौड़ रस्साकसी निबंध प्रतियोगिता आदि में प्रतिभाग किया गया,मुख्य अतिथि द्वारा समस्त प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले दिव्यांग बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज योगेंद्र उपाध्याय,प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बीड़ा यादव,स्पेशल एजुकेटर शत्रुघ्न,मिथिलेश यादव,रितु तिवारी,माया यादव प्रवीण पांडे के साथ विद्यालय के शिक्षिका ममता यादव,आराधना राय,पुष्पा देवी,रेशमा परवीन,साधना देवी प्रशांत तिवारी एवं विवेक राय उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव जिला समन्वयक समग्र शिक्षा माध्यमिक द्वारा किया गया।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस का किया गया आयोजन
दिसंबर 03, 2025
0
Tags
