देवल संवाददाता, इन्दारा। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की इंदारा शाखा ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत एक युवक को उसके पिता की मृत्यु के बाद दो लाख राशि का चेक दिया गया है। यह राशि नोमिनी बेटे के बैंक खाते में जमा की गई।उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक राहुल कुमार चौधरी ने बताया कि दिनांक 31 जनवरी 2020 को स्टेशन रोड इंदारा, अदरी नगर पंचायत निवासी स्व भोला जायसवाल ने बैंक में अपना खाता खुलवाया था। उनको बीस रुपये वार्षिक प्रीमियम के साथ इस बीमा योजना में शामिल किया गया। 20 जुलाई 2025 को आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। मृतक व्यक्ति ने ग्रामीण बैंक के माध्यम से 436 रुपये का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा कराया था। जिसका लाभ उसके नोमिनी बेटा मोहित जायसवाल को इस योजना का लाभ दिया गया। यह दो लाख की सहायता राशि बेटे के बैंक खाते में जमा की गई है। मौके पर शाखा प्रबंधक राहुल कुमार चौधरी ने कहा कि सभी खाताधारकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जो दुर्घटना बीमा योजना है जिसमें 20 रुपए सालाना लगता है और 2 लाख का बीमा होता है। साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जिसमें 436 रुपये सलाना लगता है जो किसी भी कारण से हुई मृत्यु होने पर उसके नोमिनी को 2 लाख राशि दी जाती है। ये दोनों बीमा अवश्य करा लेना चाहिए। ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना व आकस्मिक मृत्यु होने पर उसके परिजनों को आर्थिक सहायता मिल सके। जानकारी के अभाव में कई लोग बीमा कराने से वंचित रह जाते है। बाद में उसे पछताना पड़ता है। इस अवसर पर बैंक के शाखा प्रबंधक राहुल कुमार चौधरी,क्षेत्रिय प्रबंधक रितु यादव,रितेश कुमार,आशीष वालदे,मुन्ना,ज्ञान प्रकाश,ऋषिराज कुमार,मोहित आदि मौजूद थे।
