देवल संवाददाता, आजमगढ़। प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के बैनर तले विकासखंड तहबारपुर के ब्लॉक परिसर में शासन द्वारा ऑनलाइन हाजिरी और गैर विभागीय कार्य कराए जाने के विरोध में तीसरे दिन भी ब्लॉक में तैनात सभी ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी अपनी बाहों पर काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्वक विरोध कर साथ ही सरकार द्वारा जारी किए गए इस काले कानून को वापस लेने की मांग की गई। इस मौके पर समन्वय समिति के अध्यक्ष राजेश वर्मा, महामंत्री संतोष सिंहजितेंद्र कुमार ग्राम पंचायत अधिकारी,संतोष सिंह, दुर्गविजय यादव,विकास यादव, राजेश वर्मा, चंद्र शेखर पांडे, हेमंत श्रीवास्तव, संजय कुमार, छबिनाथ यादव, सौम्या, अजीत सोनी, सुनील सिंह व सभी सचिव सहित आदि लोग मौजूद रहे।