देवल संवाददाता, आज़मगढ़। जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र में कोचिंग जा रही छात्रा से छेड़छाड़ और हत्या के प्रयास मंगलवार को दिनदहाड़े कोटिला हाईवे पर होने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बतादे कि मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे रानी की सराय से ऑटो में सवार होकर कोचिंग जा रही एक छात्रा कोटिला हाईवे पहुंची थी। इसी दौरान बाइक सवार एक युवक ने ऑटो को जबरन रुकवाया और छात्रा को नीचे उतार लिया। आरोप है कि युवक ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। छात्रा के विरोध करने पर आरोपी ने हाईवे किनारे उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की नीयत से गला दबाकर पानी में डुबोने का प्रयास किया।
घटना को देख आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। राहगीरों की सतर्कता से छात्रा की जान बच सकी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रानी की सराय सुनील कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। घायल छात्रा को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानी की सराय में भर्ती कराया गया।
पीड़िता की तहरीर के आधार पर थाना रानी की सराय में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को आरोपी ज्ञानेन्द्र पाठक पुत्र स्व0 लाल बहादुर पाठक, निवासी पटखौली थाना कोतवाली जनपद आज़मगढ़ को घाटीपट्टी हाईवे से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी सदर अस्पताल में दवा सप्लाई का कार्य करता है, जबकि पीड़िता गंभीरपुर थाना क्षेत्र की निवासी है।