देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के अहरौला थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने वाले वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी रोहित निषाद को फुलवरिया अण्डरपास से पकड़ा गया और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बीते 26 दिसम्बर को थाना अहरौला जनपद आज़मगढ़ में एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दर्ज कराया गया था। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। घटना के तुरंत बाद आरोपी फरार हो गया था।
पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे कि आरोपी को गिरफ्तार किया जाए। इस बीच, बुधवार को उप निरीक्षक नितेश कुमार चौबे के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमण एवं विवेचना कर रही थी। इसी दौरान आरोपी रोहित निषाद पुत्र कमलेश निषाद, निवासी ग्राम पश्चिमपट्टी थाना अहरौला को फुलवरिया अण्डरपास से गिरफ्तार किया गया।