देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। अटल उपवन सेवा ट्रस्ट कैथी द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार को ट्रस्ट के सदस्यों के साथ आयोजित गोष्ठी में अध्यक्ष अजीत चौबे ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। श्री चौबे ने बताया कि 24 दिसंबर को होने वाले समारोह में प्रतिभा सम्मान के तहत स्थानीय कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। कार्यक्रम में कंबल वितरण, सामुदायिक सहभोज और स्वास्थ्य शिविर भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन गतिविधियों के माध्यम से सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने और वंचित वर्गों की सहायता करने का लक्ष्य रखा गया है। ट्रस्ट के सदस्यों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जिससे सभी कार्य सुचारु रूप से सम्पन्न हो सकें। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने अटल के आदर्शों को आगे बढ़ाने की शपथ ली। कार्यक्रम का समय और स्थान शीघ्र ही सार्वजनिक किया जाएगा। श्री चौबे ने बताया कि ट्रस्ट के इस पहल से सोनभद्र में सामाजिक जागरूकता और सांस्कृतिक उत्सव का माहौल बनेगा। वहीं, कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट के सचिव दिलीप चौबे ने किया। इस मौके पर शीतला आचार्य, मुन्नू सिंह, कपिल पाठक, राजेश पटेल, अनुपम तिवारी, सुभाष पाठक, प्रमोद सिंह, कन्हैया दूबे, नारद चौहान, अवधेश चौबे आदि मौजूद रहे।
पूर्व पीएम के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम
दिसंबर 02, 2025
0
Tags
.jpeg)