देवल संवाददाता, ग़ाज़ीपुर,ग़ाज़ीपुर। मंगलवार को बहरियाबाद थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह ने पुलिस बल एवं मिशन शक्ति टीम के साथ बहरियाबाद बाजार में नशा मुक्ति अभियान के तहत रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। शांति व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस की उपस्थिति में रैली को सकुशल संपन्न कराया गया। इस दौरान आमजन को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई तथा अवैध गांजा, शराब एवं अन्य नशीले पदार्थों के विक्रय की सूचना पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना देने वालों का नाम पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जाएगा तथा ऐसे लोगों को प्रोत्साहित भी किया जाएगा।पुलिस ने लोगों से अपील की कि नशा मुक्त समाज के निर्माण में सहयोग करें और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
बहरियाबाद बाजार में नशा मुक्ति अभियान की रैली, पुलिस ने किया लोगों को जागरूक
दिसंबर 23, 2025
0
Tags