देवल संवाददाता, आज़मगढ़ । जिले के बरदह थाना क्षेत्र के ग्राम चकचोर्रा में पुरानी रंजिश को लेकर युवकों पर लाठी-डण्डों से जानलेवा हमला किया गया। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में इस्तेमाल डण्डे भी बरामद किए हैं।
बीते एक दिसंबर को ग्राम चकचोर्रा निवासी शेखर बिन्द और उसके साथी अमरचन्द राजभर पर गाँव के ही विपक्षियों रवि, विशाल, संदीप और सचिन राजभर द्वारा लाठी-डण्डों से प्राणघातक हमला किया गया था। इस संबंध में वादी अच्छेलाल बिन्द की तहरीर पर थाना बरदह में मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना के अनावरण हेतु बरदह पुलिस टीम उ0नि0 मनीष सिंह के नेतृत्व में बुधवार को कोदहरा–बर्रा मार्ग पर पहुँची, जहाँ मुखबिर की सूचना पर तीन संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। भागने का प्रयास करते हुए पकड़े गए इन युवकों की पहचान सचिन राजभर, संदीप राजभर और रवि राजभर के रूप में हुई। पूछताछ में तीनों ने पुरानी रंजिश के चलते हमला करने की बात स्वीकार की।
अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने कुर्थुवा नहर के पास छिपाए गए तीन डण्डे भी बरामद किए, जिनका उपयोग हमले में किया गया था। सभी गिरफ्तार अभियुक्त ग्राम चकचोर्रा, थाना बरदह के निवासी हैं।
