आमिर, देवल ब्यूरो ,नेवढ़िया ।रामनगर विकास खंड के बासापुर मेला मैदान में रविवार को हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता राम अभिलाख पाल ने की जबकि मुख्य अतिथि नागेंद्र (प्रान्त संयोजक, जागरण पत्रिका विश्व संवाद केंद्र काशी) रहे।
मुख्य अतिथि नागेंद्र ने कहा कि हिंदू समाज को कमजोर करने के लिए स्वार्थवश जातिगत विभाजन कराया गया है। जब हिंदू समाज संगठित होकर खड़ा होता है तब भारत पुनः सोने की चिड़िया बनता है। उन्होंने समाज से जातिगत भेदभाव छोड़कर आपसी भाईचारा, समरसता और एकजुटता बढ़ाने का आह्वान किया। पर्व-त्योहार मिल-जुलकर मनाने पर उन्होंने विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि सनातन और हिंदू में कोई अंतर नहीं है। सनातन हमारी प्राचीन परंपरा और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। हमारे महापुरुषों ने कभी अपने नाम के साथ जाति नहीं जोड़ी। भगवान श्रीराम और भगवान श्रीकृष्ण का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि भारत ही हमारी सबसे बड़ी पहचान है। विशिष्ट अतिथि शाक्तपिठाधीश्वर भानपुर दंडी स्वामी प्रकृष्टानंद सरस्वती महाराज रहे।
चिकित्सक डॉ आलोक सिंह ने “समर्थ हिंदू, समृद्ध भारत” के संकल्प के साथ स्वदेशी अपनाने, सामाजिक समरसता बनाए रखने और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने की अपील की। घनश्याम दुबे, सूर्यभान सिंह, शिवशंकर सिंह ,श्यामलाल यादव ने भी अपने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम का संचालन ओमकारनाथ तिवारी ने किया। इस अवसर पर रामनगर खण्ड कार्यवाहक अजीत सिंह पटेल, विपिन सिंह, सिंटू मिश्रा, राजेश दुबे, मनीष सिंह मुन्ना दुबे, महेश पाल,सहित सम्मेलन में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।