आमिर, देवल ब्यूरो ,सुइथाकला । क्षेत्र के अन्तर्गत अरसिया बाजार में विभाग की ओर से शनिवार को बिजली बिल राहत योजना का शिविर आयोजित किया गया जिसके अन्तर्गत लगभग एक सौ उपभोक्ताओं ने अपना पंजीकरण कराया। शिविर में लगभग 14.75 लाख रुपये जमा किए गए हैं। एसडीओ धर्मेन्द्र गुप्ता ने उपभोक्ताओं को योजना के लाभों को विस्तार से समझाया। कहा कि योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने के लिए लोग 31 दिसंबर तक अपना पंजीकरण कराकर लाभ ले सकते है। इस दौरान अवर अभियंता शंकर जी, बड़े बाबू बलदाऊ, ऑपरेटर सिद्धार्थ सिंह, सूरज,संदीप व लाइन मैन महेन्द्र विश्वकर्मा सहित बिजली विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।