आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर जनपद के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरा पट्टी गांव में उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब शिया समुदाय की ओर से इमामबाड़ा पर लगाए गए नौचंदी के पोस्टर के साथ कथित तौर पर आपत्तिजनक हरकत किए जाने की सूचना सामने आई। आरोप है कि किसी अराजकतत्व द्वारा पोस्टर पर थूक दिया गया, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया।
घटना की जानकारी मिलते ही शिया समुदाय के लोग मौके पर जुट गए और कार्रवाई की मांग करने लगे। देखते ही देखते मामला बढ़ता नजर आया, लेकिन सूचना पर पहुंची सराय ख्वाजा थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्थिति को संभाला। पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया, जिससे हालात पर काबू पाया जा सका।
पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी थाना प्रभारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है और तहरीर मिलने के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।