देवल संवाददाता, ग़ाज़ीपुर,श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना ग़हमर के खेलुराय पट्टी में हुई घटना के संबंध में घटनास्थल का पुनः भ्रमण किया गया विदित है की रात में ग़हमर थाना क्षेत्र के खेलुराय पट्टी में घटना हुई थी मौके पर दो युवकों के शव मिले थे जबकि *तीसरे युवक की तलाश में लगातार SDRF NDRF की टीमें तथा स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ड्रोन के माध्यम से थर्मल स्कैनिंग भी कराई जा रही* आज *पुलिस अधीक्षक महोदय* द्वारा स्वयं मौके पर पहुंचकर *तालाब से पानी को निकलवाने हेतु* निर्देशित किया गया एवं पीड़ित के परिजनों से वार्ता की गई इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्राधिकारी जमानिया एवं SDRF NDRF की टीम एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे उक्त प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस मुठभेड़ में एक अभियुक्त तथा विगत दिवस एक अन्य अभियुक्त और अभियुक्ता को गिरफ्तार किया जा चुका है पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार पुलिस की विभिन्न टीमें तलाशी अभियान में जुटी हुई हैं|