देवल संवाददाता, आज़मगढ़। जिले के थाना निजामाबाद पुलिस ने 17 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर अगवा कर दुष्कर्म करने के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त सुधीर माली को रानी की सराय बाइपास रोड से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
थाना निजामाबाद में प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि बीते 21 सितंबर को उसकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री को सुधीर माली पुत्र स्व. अमरबहादुर, निवासी गैरवा, थाना सरपतहा (जौनपुर) बहला-फुसलाकर भगा ले गया। पीड़िता की पहचान गोपनीय रखते हुए मामला दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
जांच में स्पष्ट हुआ कि अभियुक्त ने किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म किया। बरामदगी, बयान, मेडिकल रिपोर्ट व अन्य साक्ष्यों के आधार पर मुकदमे में धारा 64(1) बीएनएस तथा 3/4 पोक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम को शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त रानी की सराय बाइपास रोड पर मौजूद है। इस पर उपनिरीक्षक राजेश राय व पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम और पता बताया, जो मुकदमे से मेल खाता है।
पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय/जेल भेज दिया।
