देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले में शीतलहर के मद्देनज़र प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लेने के क्रम में जिलाधिकारी ने लालगंज क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान रैन बसेरे की स्थिति और आसपास की व्यवस्थाओं को परखा ।
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आदर्श नगर पंचायत कटघर, लालगंज में स्थापित 10 व्यक्तियों की क्षमता वाले रैन बसेरे का आकस्मिक निरीक्षण किया। रैन बसेरे में 05 महिलाओं और पांच पुरुषों के ठहरने की व्यवस्था है। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरे की व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। बाहर अलाव जलता हुआ मिला, जबकि अंदर बेडशीट और कंबलों की गुणवत्ता भी ठीक पाई गई।
निरीक्षण के समय जिलाधिकारी को बताया गया कि अभी तक यहां कोई भी व्यक्ति रात्रि में रुकने नहीं आया है। इसका कारण रैन बसेरे की रोडवेज से अधिक दूरी होना बताया गया, जिससे यात्री यहां नहीं पहुंच पा रहे हैं।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने बगल में स्थित हनुमानगढ़ी पोखरी का भी निरीक्षण किया। स्थानीय निवासियों ने पोखरी की साफ-सफाई तथा मंदिर के पास स्थित सरकारी जमीन से बहने वाले पानी की समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया और समाधान की मांग की। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार भी उपस्थित रहे।