संतोष,देवल ब्यूरो,बुढ़नपुर। तहसील परिसर में मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जनसुनवाई के लिए आए शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को अधिकारियों ने गंभीरता से सुना। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम बुढ़नपुर अभय पाण्डेय ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त सभी शिकायती पत्रों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जन शिकायतों का समाधान सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
तहसील दिवस के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएँ जैसे राजस्व, पंचायत, बिजली, आपूर्ति तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़ी शिकायतें लोगों ने अधिकारियों के सामने रखीं। एसडीएम ने मौके पर ही कई प्रकरणों को निस्तारित करने का निर्देश दिया।इस अवसर पर तहसीलदार शैलेश कुमार, नायब तहसीलदार बन्दना वर्मा, एडीओ पंचायत जय प्रकाश सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।तहसील दिवस में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपनी समस्याएँ दर्ज कराईं। अधिकारीगणों ने भरोसा दिलाया कि सभी शिकायतों का समाधान जल्द किया जाएगा।
