देवल संवाददाता, हुसेपुर सरैया। मदर शारदा कॉन्वेंट स्कूल में मंगलवार को बाल मेले का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों, शैक्षिक गतिविधियों और विभिन्न स्टॉलों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री अंकित पांडे (सहायक अध्यापक) ने किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रज्ञा पाठक एवं प्रबंधक आशुतोष चौबे ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बताया कि बाल मेले का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास और व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ावा देना है। मेले में बच्चों द्वारा तैयार किए गए मॉडलों, कला कृतियों और विविध प्रदर्शनों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।
कार्यक्रम में अध्यापिका रजनी वर्मा, सोनाली सिंह, सीता चौबे, ममता, शिवांगी, शुभम, शहनाज, खुशी कांडू सहित विद्यालय के सभी शिक्षक–कर्मचारी मौजूद रहे। मेले में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ-साथ बच्चों के माता-पिता भी भारी संख्या में उपस्थित रहे और बच्चों का उत्साह बढ़ाया।बाल मेले के सफल आयोजन पर विद्यालय प्रबंधन ने सभी अभिभावकों और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
