देवल, ब्यूरो चीफ,(संगम पांडेय) डाला, सोनभद्र। बिल्ली-मारकुंडी खनन क्षेत्र में मनमाने और मानक विपरीत खनन को लेकर विभागीय मिलीभगत की होड़ मची हुई है। खनन माफियाओं द्वारा खदान क्षेत्र से अवैध गतिविधियों की जानकारी बाहर न जाए, इसके लिए खदानों के बाहर बकायदे गुर्गों की तैनाती किए जाने का कथित मामला प्रकाश में आया है। खनन माफिया के इन गुर्गों के आतंक से क्षेत्र में भय और अराजकता का माहौल बनता जा रहा है।
भरोसेमंद सूत्रों ने बताया कि बिल्ली मारकुंडी स्थित आराजी संख्या 4836, रकबा 1.800 हेक्टेयर पर पट्टेदार धीरज राय पुत्र वशिष्ठ राय सहित अन्य चार के नाम से मे. बजरंग स्टोन खनन पट्टा स्वीकृत है। नियमानुसार इस खदान से प्रतिमाह लगभग 5000 घन मीटर बोल्डर की निकासी निर्धारित है, लेकिन विभागीय मिलीभगत के चलते पट्टेदार द्वारा मात्र एक सप्ताह में ही 5000 घन मीटर निकासी का आंकड़ा पूरा कर लिया जा रहा है। इसके बावजूद प्रशासनिक स्तर पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है। तय मानक व नियम विरूद्ध कराए जा रहे खनन कार्य की शिकायत पर जब पत्रकार समाचार कवरेज के लिए खदान क्षेत्र में पहुंचते हैं तो मौके पर मौजूद खनन माफिया के गुर्गों द्वारा पत्रकारों को घेर लिया जाता है। फोटो व वीडियो लेने पर पत्रकारों को रोका जाता है। खनन माफिया के गुर्गो के द्वारा दोबारा खदान क्षेत्र में दिखाई देने पर खदान में फेंक देने की धमकी दी जाती है। इन गुर्गों के आतंक से खदान क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई है।
गत मंगलवार को खबर कवरेज करने बिल्ली-मारकुंडी के मे. बजरंग स्टोन खदान पर पहुंचे पत्रकारों के साथ खनन माफिया के गुर्गो के द्वारा की गई अभद्रता व उन्हें जान से मारने की दी गई धमकी से आक्रोशित पत्रकारों ने बुधवार को ओबरा थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग किया। पत्रकारों ने दी तहरीर में बताया कि गत मंगलवार को मे. बजरंग स्टोन खदान का निरीक्षण करने अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची थी। सूचना मिलने पर वे मे. बजरंग स्टोन खदान पर खबर कवरेज करने जा रहे थे। उसी दौरान खदान क्षेत्र में पट्टाधारक धीरज राय के गुर्गों द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। उनके द्वारा दोबारा खदान क्षेत्र के इर्द-गिर्द दिखाई देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पत्रकारों ने थानाध्यक्ष को मे. बजरंग स्टोन खदान मालिक सहित उनके द्वारा नियुक्त किए गए गुर्गों के खिलाफ लिखित शिकायती पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग किया है। इस दौरान पत्रकारों का आरोप है कि पुलिस ला एंड ऑर्डर बनाए रखने में पूरी तरह विफल है। स्थानीय पुलिस की नाकामी की वजह से ही खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। पत्रकारों ने चेतावनी दी है कि यदि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचेंगे।
.jpeg)