देवल संवाददाता,गाजीपुर। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे संपन्न हुयी। बैठक मे जिलाधिकारी ने विद्यालयों की प्रार्थना सभा मे सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध मे बच्चो को जागरूक किया जाये साथ ही स्कूल की छुट्टी के दौरान बच्चो द्वारा बिना हेलमेट एंव बिना लाईसेंस के वाहन चलाये जाने पर चालान की कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि राष्ट्रीय राजमार्ग से थानो के एस एच ओ द्वारा टीम गठित कर बराबर निगरागी करते हुए यह भी ध्यान दिया जाये की एन एच पर लाईटे जल नही है अथवा नही यदि नही जल रही तो उसकी सूचना देने को कहा। उन्होने निर्देश दिया कि एन एच पर उल्टी दिशा मे आने वाले वाहनो का चालान किया जाये। एस एच ओ के साथ 112 की टीमे भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटना मे घायल व्यक्ति को तत्काल गोल्डन ऑवर मे चिकित्सा केन्द्र पर पहुॅचाने के लिये आम लोगों को जागरूक किये जाने के लिये निर्देश दिये गये एवं बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति घायल व्यक्ति को चिकित्सा केन्द्र पर पहुचायेगा तो पुलिस द्वारा उसे अनावश्यक परेशान नही किया जायेगा एवं इस कार्य के लिये उसे पुरस्कृत भी किये जाने का प्राविधान है। हाईवे पर चलने वाले वाहन चालको के लिये निर्देश दिये गये कि वाहनों को चिन्हित स्थानों पर ही पार्क करें, वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग करने, मोबाईल का प्रयोग न करने, निर्धारित गति सीमा से अधिक गति पर वाहन न चलाने, गलत दिशा मे वाहन न चलाने एवं नशे की हालत मे वाहन न चलाने के निर्देश दिये गये। इन निर्देशों का अनुपालन न किये जाने पर परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग को कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। हाईवे पर अवैध कट बन्द करने के निर्देश दिये गये एवं यदि किसी के द्वारा इन अवैध कटों को पुनः प्रयोग करते हुये पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। जनपद मे ब्लैक स्पॉट पर आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय किये जाने के लिये एन0एन0ए0आई एवं लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये गये साथ ही शहर मे चलने वाले ई-रिक्शा को निर्धारित रूट के अनुसार भी चलाये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक मे अपर पुलिस अधीक्षण नगर राकेश कुमार मिश्रा, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्रा, यातायात निरीक्षक, परिवहन विभाग, एन0एच0ए0आई, एंव अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
