देवल संवाददाता, आजमगढ़। महाराजा सुहेल देव विश्वविद्यालय से सम्बद्ध आजमगढ़ एवं मऊ जनपद के महाविद्यालयों में बीए, बीएससी एवं बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे से प्रारम्भ हुईं। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षा का आयोजन समर्थ पोर्टल के माध्यम से किया गया, जिससे परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी एवं तकनीक आधारित बनाया जा सके।समर्थ पोर्टल आधारित परीक्षा प्रणाली को देखते हुए तकनीकी चुनौतियों की संभावना को पहले से ही ध्यान में रखा गया था। इसी क्रम में कुलपति प्रो.संजीव कुमार के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में कुलपति कार्यालय स्थित मीटिंग हॉल में एक विशेष सहायता एवं नियंत्रण सेल गठित की गई, जहाँ से पूरे परीक्षा संचालन की निगरानी की जाती रही।
इस सहायता सेल में परीक्षा नियंत्रक आनन्द कुमार मौर्य, डॉ.सियाराम शुक्ल, डॉ.वीरेंद्र दुबे, समर्थ पोर्टल के इंचार्ज डॉ.दिलीप वर्मा एवं विश्वविद्यालय की तकनीकी टीम मौजूद रही। परीक्षा प्रारम्भ होने से लेकर समाप्ति तक महाविद्यालयों और परीक्षार्थियों से प्राप्त सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई की गई।परीक्षा के दौरान कुछ केंद्रों से तकनीकी समस्याएं सामने आईं, जिनमें लॉगिन, प्रश्नपत्र एक्सेस एवं पोर्टल संचालन से जुड़ी दिक्कतें शामिल थीं। तकनीकी टीम द्वारा त्वरित हस्तक्षेप कर इन समस्याओं का समाधान किया गया, जिससे किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा से वंचित नहीं होना पड़ा।
विश्वविद्यालय प्रशासन की सक्रियता, अधिकारियों के समन्वय एवं तकनीकी टीम की दक्षता के चलते सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुई। परीक्षा सम्पन्न होने के पश्चात कुलपति प्रो.संजीव कुमार ने परीक्षा संचालन में लगे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, केंद्राध्यक्षों एवं तकनीकी टीम के कार्य की सराहना की तथा भविष्य में भी तकनीक आधारित परीक्षा प्रणाली को और अधिक मजबूत बनाने की बात कही।