कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर एनटीपीसी टांडा द्वारा 3 दिसंबर 2025 को एन एफ एन दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में दिव्यांग जनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने तथा उनका मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर दिव्यांग प्रतिभागियों के लिए म्यूजिकल चेयर, पेंटिंग, निबंध लेखन एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें दिव्यांगजन उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम के दौरान जयदेव परिदा, कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी टांडा एवं गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा संघमित्रा परिदा द्वारा 25 ट्राईसाईकिल, 10 व्हीलचेयर, 05 जोड़ी एक्ज़िला क्रच तथा 02 श्रवण उपकरण दिव्यांगजनों को प्रदान किए गए।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन) हर्ष कुमार सेठी, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) रामनारायण त्रिपाठी, महाप्रबंधक (सतर्कता) सुभाष चंद्र सिंह, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) रजनीश कुमार खेतान, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अखिलेश कुमार ठाकुर, डाॅ अजय सिंह, डॉ अंजू सिंह, डॉ सुरेश राम एवं अन्य सम्मानित अधिकारी उपस्थित रहे।
अपने प्रेरणादायक संबोधन में जयदेव परिदा ने कहा कि “दिव्यांग जनों को अपनी निहित प्रतिभा एवं क्षमताओं को पहचानते हुए निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर होना चाहिए। परिश्रम और समर्पण के बल पर जीवन की चुनौतियों को मात देकर सफलता प्राप्त की जा सकती है।
कार्यक्रम के सफल संचालन एवं संयोजन में डा. सुरेश राम, डॉ अमरपाल यादव, डॉ मनोज कुमार एवं एन.एफ.एन. दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
