देवल संवाददाता, आजमगढ़। जनपद के रानी की सराय थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम को कोटिला नहर के समीप प्रेमी युगल के बीच मारपीट का मामला सामने आया। घटना के दौरान युवक द्वारा युवती से मारपीट किए जाने पर वह चिल्लाने लगी, जिससे आसपास के लोग मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के पटखौली गांव निवासी नागेंद्र पाठक का रानी की सराय थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से प्रेम संबंध था। युवती ने उसे कोटिला नहर के पास मिलने के लिए बुलाया था। मुलाकात के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया और युवक ने युवती के साथ मारपीट शुरू कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर दोनों को थाने ले आई। युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।