देवल संवाददाता, आज़मगढ़। नववर्ष की खुशियों के बीच आज़मगढ़ पुलिस ने जश्न में खलल डालने वाले हुड़दंगियों और नशे में कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त चेतावनी जारी की है। एसएसपी आज़मगढ़ ने जनपदवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए अपील की है कि नया साल शांति, सौहार्द और कानून के दायरे में रहकर मनाएं, ताकि खुशियों का यह अवसर किसी के लिए परेशानी का कारण न बने।
नववर्ष के अवसर पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से एसएसपी डॉ अनिल कुमार ने कहा कि न्यू ईयर पार्टी की अनुमति रात्रि एक बजे तक ही मान्य होगी। इसके बाद किसी भी प्रकार का आयोजन, शोर-शराबा या नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी ने कहा कि जश्न की आड़ में हुड़दंग, खतरनाक स्टंट, तेज रफ्तार और नशे में वाहन चलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
सार्वजनिक स्थान पर शराब के नशे में पकड़े जाने या स्टंट करते पाए जाने पर गिरफ्तारी, वाहन सीज करने और आवश्यकता पड़ने पर जेल भेजने तक की कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि नववर्ष के मौके पर होटल, क्लब, बार एवं बैंक्वेट हॉल में आयोजित होने वाली पार्टियों के दौरान यदि किसी प्रकार की कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है, तो इसके लिए संबंधित आयोजक को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।
साथ ही जनपद के प्रमुख चौराहों और बाजारों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके।