तेज रफ्तार कार ने शादी में जा रहे परिवार की बाइक में मारी टक्कर, मासूम की गयी जान
आमिर, देवल ब्यूरो ,बरसठी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अचानकनगर पेट्रोल पंप के पास सोमवार दोपहर हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। सुरियावां में शादी समारोह में जा रहे बाइक सवार दम्पत्ति और उनकी बच्ची को तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित कार ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। भीषण हादसे में लगभग 6 वर्षीय बच्ची अनन्या की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महिला आरती उम्र लगभग 28 वर्ष और उसका पति पंकज 30 वर्ष व एक अन्य गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़पते मिले।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार निगोह की दिशा से खतरनाक रफ्तार में आ रही थी। अचानक चालक का वाहन पर नियंत्रण बिगड़ गया और बाइक को सीधी टक्कर मार दी। हादसे के बाद चारों ओर चीख-पुकार मच गई। घायल दंपती खून से लथपथ हालत में सड़क पर पड़े मिले जबकि मासूम अनन्या बेहोशी की अवस्था में पड़ी थी। लोगों ने उसे उठाया लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।
सूचना मिलते ही बरसठी थाना पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी बरसठी भेजवाया। डॉक्टरों ने दोनों की हालत नाजुक देखते हुए तुरंत जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल कार और उसके चालक को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। मृतक अनन्या के शव का पंचनामा कर पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
.jpg)