देवल संवाददाता, बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के अतरैठ बाजार में किसानों के सुविधा के लिए सपा सरकार द्वारा बनाया गया रपटा पुल पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया जिस पर चलने वाले राहगीरों को काफी समस्या हो रही है वहीं क्षेत्र किसानों का आरोप है कि पुल पर गंदगी का अंबार है। पुल पर अवैध रूप से मीट मछली मुर्गा अंडा बकरा सहित अनेक तरह के मास खुले में बेचे जा रहे हैं। जिनका अपशिष्ट पदार्थ पुल पर ही फेंक दिया जाता है ।आसपास काफी दुर्गंध के चलते रहने वाले लोगों को काफी समस्या हो रही है ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जिसकी शिकायत कई बार स्थानीय थाने से लेकर तहसील तक की गई। लेकिन जिम्मेदार ध्यान देने को तैयार ही नहीं ।जहां सरकार संचारी रोग थम के लिए स्वच्छता पखवाड़ा चलवाती है ।वही ग्राम पंचायत स्तर पर किसी भी तरह का कोई निर्देश नहीं दिया गया ।कुछ किसानो और ग्रामीणों का आरोप है कि प्रतिबंधित मांस भी बेची जाती है। पशुपालन विभाग अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहा है कभी किसी तरह का अभियान चला करके इन मांस विक्रेताओं पर कोई कार्यवाही नहीं की गई बिना लाइसेंस के बड़े ही धड़ल्ले से मांस की बिक्री की जाती है ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला ग्रामीणों ने चेतावनी दी पशु अस्पताल के डॉक्टर की मिली भगत के चलते इन व्यापारियों का हौसला काफी बुलंद है। नाम न छापने की शर्त पर कुछ लोगों ने बताया कि क्षेत्रीय पशुपालन अधिकारी द्वारा पैसा लेकर मामले को रफा दफा कर दिया जाता है।अगर शीघ्र ही इनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हम ग्रामीण पशु अस्पताल कोयलसा पर ताला जड़ने का काम करेंगे।इस संबंध डिप्टी सी सीओ डॉक्टर संतोष कुमार ने बताया की टीम गठित कर जांच की जाएगी जो भी दोषी पाए जाएंगे उसे उनके खिलाफ सबसे सख्त कार्रवाई की जाएगी।
