देवल संवादाता,वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विश्व की सबसे पुरानी भाषा तमिल और विश्व के प्राचीनतम नगरों में से एक काशी, दोनों का संगम अद्भुत अनुभूति कराता है। कहा कि दो दिसंबर से नमो घाट पर चौथा काशी-तमिल संगमम प्रारंभ हो रहा है। इसकी थीम है लर्न तमिल-तमिल करकलम् यानी तमिल सीखें।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह आयोजन तमिल भाषा, संस्कृति और काशी की आध्यात्मिक परंपरा को एक सूत्र में पिरोने वाला अद्वितीय मंच बन चुका है। उन्होंने काशीवासियों के उत्साह की सराहना करते हुए सभी देशवासियों से इसमें भाग लेने और एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को सुदृढ़ करने का आह्वान किया।
भाजपा काशी क्षेत्र के सभी 28087 बूथों पर मन की बात कार्यक्रम को सुना गया। राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने मध्यमेश्वर मंडल के वार्ड संख्या 66 पर आकाश जायसवाल के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम सुना। इस मौके पर संजय मिश्रा, संतोष सैनी, गौरव राठी, दिनेश कुमार सिंह दीनू, रविशंकर मिश्रा समेत अन्य रहे।
वाराणसी महानगर के मध्यमेश्वर मंडल के मतदान केंद्र प्राइमरी पाठशाला, गोपाल बाग बूथ संख्या 20 पर मंडल महामंत्री बृजेश जायसवाल के आवास पर क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने मन की बात सुनी। उत्तरी विधानसभा के सारनाथ मंडल के बूथ संख्या 29 पर भाजपा किसान मोर्चा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री डॉ. जयनाथ मिश्रा ने सुना। इस दौरान इंजीनियर अखिलानंद, विवेक पांडे, राजू इंद्रजीत पांडे, चंदन सिंह, मोहन राम समेत अन्य मौजूद रहे। मिंट हाउस नदेसर पर एमएलसी धर्मेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात सुनी।
कल से शुरू होगा संगमम का चौथा संस्करण
तमिलनाडु और काशी के बीच पारंपरिक और सभ्यतागत संबंधों का जश्न काशी तमिल संगमम 4.0 दो दिसंबर से शुरू होगा। काशी तमिल संगमम का चौथा संस्करण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बड़ी पहल है। इस वार्षिक आयोजन का उद्देश्य तमिलनाडु और काशी के बीच सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करना है।
पीआईबी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि इस वर्ष का विषय आइए तमिल सीखें। इस पहल के तहत उत्तर प्रदेश के छात्र तमिल भाषा की समृद्धि से परिचित होने के लिए तमिलनाडु का दौरा करेंगे। प्रतिनिधियों का पहला जत्था शनिवार को कन्याकुमारी से काशी तमिल संगमम 4.0 ट्रेन से वाराणसी के लिए रवाना हुआ। यह आयोजन औपचारिक रूप से दो दिसंबर को काशी के नमो घाट पर शुरू होगा।
