देवल, ब्यूरो चीफ,(संगम पांडेय) सोनभद्र। नगर के उरमौरा स्थित कम्पोजिट अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकान से गत मंगलवार की रात करीब डेढ़ बजे एक व्यक्ति को सदर कोतवाली पुलिस ने बियर लेकर आते रंगे हाथ धर दबोचा। मध्य रात बिक रहे शराब को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने स्थानीय पुलिस के साथ ही आबकारी विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगाया है। कार से बियर लेने पहुंचे व्यक्ति को पुलिस कर्मियों ने हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई। हालांकि सदर कोतवाल माधव सिंह को बुधवार शाम तक मामले की कोई जानकारी नहीं रही। सेलफोन पर उन्होंने कहा कि उनके जानकारी में ऐसा कोई मामला नहीं है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात करीब एक बजकर 20 मीनट पर उरमौरा ढाबा के पास संचालित कम्पोजिट अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकान का शटर खुला रहा। एक व्यक्ति दुकान की ओर से चार केन बियर का बाटल लेकर हाइवे मार्ग पर खड़ी अपनी कार की तरफ आता दिखाई दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उक्त व्यक्ति को रात में बियर लेकर आते रंगे हाथ धर दबोचा। करीब 10 मीनट तक चले ड्रामा के बाद पुलिस कर्मियों ने उक्त व्यक्ति को उसकी ही कार से लेकर सदर कोतवाली की ओर निकल पड़े। हालांकि बुधवार की सुबह तक न तो रात में दुकान से बियर की खरीदारी करने वाला व्यक्ति सदर कोतवाली पहुंच सका था और न ही नियमों को ताक पर रखकर रात में दुकान खोलकर शराब की विकी करने वाले दुकान के सेल्समैन के खिलाफ ही कोई कार्रवाई की जा सकी थी। नियम विरूद्ध शराब की रात में बेखौफ विकी होने पर क्षेत्रीय लोगों ने स्थानीय पुलिस के साथ आबकारी विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाया है। लोगों का कहना रहा कि जब उक्त व्यक्ति को मध्य रात में बियर के साथ पुलिस कर्मियों ने हिरासत में लेकर उसे उसकी ही कार से कोतवाली की तरफ लेकर गए, तो बीच रास्ते से ही उक्त व्यक्ति को क्यों छोड़ दिया गया। यदि उक्त व्यक्ति को सच में सदर कोतवाली ले जाया गया तो सदर कोतवाल की जानकारी में यह मामला क्यों नहीं रहा। पुलिस अधीक्षक को मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले उक्त पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी विभागीय कार्रवाई करनी चाहिए। इसी तरह आबकारी विभाग के अधिकारियों पर भी क्षेत्रीय लोगों ने गंभीर आरोप लगाया है। कहा कि बगैर विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से मध्य रात में दुकान खोल कर शराब की विकी कदापि नहीं की जा सकती है। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को मामले की जांच कर मध्य रात में शराब की विकी का केन्द्र बनी कम्पोजिट अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकान पर कार्रवाई की मांग किया है।
.jpeg)