देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में बड़ी सफलता हाथ लगी है। चोरी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा दस हजार रुपये का इनामिया बदमाश पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
सीओ फूलपुर किरन पाल सिंह ने बताया कि बुधवार की भोर में थाना सरायमीर के प्रभारी निरीक्षक निहार नंदन कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की घटना में वांछित दस हज़ार रुपये का इनामिया अभियुक्त लालमन यादव नंदांव बाजार की ओर से सरायमीर की तरफ आ रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने नरदह पुलिया के पास घेराबंदी कर दी। कुछ देर बाद नंदांव की ओर से एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा टॉर्च की रोशनी में रुकने का इशारा किया गया, लेकिन अभियुक्त पुलिस को देखकर भागने लगा। स्वयं को घिरता देख अभियुक्त ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायल अवस्था में अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
घायल अभियुक्त लालमन यादव निवासी भक्तिन का पूरा सरैया, थाना गोसाईंगंज, जनपद अयोध्या बताया गया है । अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने तमंचा, कारतूस और ₹540/- रुपये नगद बरामद हुआ हैं।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि उसने अपने साथी अवनीश तिवारी पुत्र हरिनारायण तिवारी, निवासी ग्राम दौलताबाद, थाना जहानगंज के साथ मिलकर मार्च 2025 में थाना सरायमीर क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर स्थित मोबाइल टावर से बैटरियों की चोरी की थी।