देवल संवाददाता, ग़ाज़ीपुर, केंद्रीय विद्यालय गाजीपुर के विशाल प्रांगण में 'वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया गया। इस विशेष अवसर पर जनपद के पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण और गुब्बारे उड़ाकर किया गया। विद्यालय के प्राचार्य ने पुलिस अधीक्षक महोदय का हरित स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया। इसके पश्चात, विद्यालय के चारों सदनों के छात्रों ने कदम से कदम मिलाते हुए शानदार मार्च पास्ट की प्रस्तुति दी और मुख्य अतिथि को सलामी दी। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ने छात्रों को संबोधित करते हुए खेल और अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जीवन में सफलता पाने के लिए शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक फिटनेस और खेल भावना अत्यंत आवश्यक है। खेल हमें न केवल जीतना सिखाते हैं, बल्कि हार को गरिमा के साथ स्वीकार करना और दोबारा प्रयास करना भी सिखाते हैं। अनुशासन ही वह नींव है जिस पर एक उज्ज्वल भविष्य का निर्माण होता है। साथ ही, उन्होंने युवाओं को नशा मुक्त रहने और मोबाइल गेम्स की दुनिया से बाहर निकलकर मैदानी खेलों में पसीना बहाने के लिए प्रेरित किया गया ।