देवल संवाददाता, बलिया बांसडीह ब्लॉक के समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी/सचिवों ने सोमवार को खंड विकास कार्यालय पर अपना विरोध दर्ज कराया। यह विरोध ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली और गैर-विभागीय कार्यों के खिलाफ चल रहे सांकेतिक सत्याग्रह आंदोलन के तीसरे चरण के तहत किया गया।
आंदोलन के क्रम में सभी अधिकारियों और सचिवों ने अपने-अपने डोंगल सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) संजय सिंह को सौंप दिए।अधिकारियों का कहना है कि ऑनलाइन उपस्थिति के कारण तकनीकी बाधाओं से कार्य निष्पादन में समस्या आ रही है।
इसके साथ ही, गैर-विभागीय कार्यों का अतिरिक्त बोझ पंचायत स्तर पर विकास कार्यों को प्रभावित कर रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन सांकेतिक है और इसका उद्देश्य विभाग का ध्यान अपनी मांगों की ओर आकर्षित करना है।डोंगल सौंपने के दौरान ब्लॉक परिसर में शांतिपूर्ण माहौल रहा।
सभी अधिकारियों ने एकजुट होकर अपनी बात रखी। उन्होंने उम्मीद जताई कि शासन-प्रशासन उनकी समस्याओं पर गंभीरता से विचार करेगा और जल्द ही सकारात्मक निर्णय लेगा।इस अवसर पर नीतीश सिंह सोलंकी, मनोज कुमार, अजय सिंह, सुनील सिंह, अशोक कुमार, संजीत कुमार, अखिलेश पांडेय, दिग्विजय चौहान और गणेश गुप्ता सहित कई ग्राम पंचायत अधिकारी एवं सचिव उपस्थित रहे। आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति पर भी आपसी विचार-विमर्श किया गया।