देवल, ब्यूरो चीफ,म्योरपुर, सोनभद्र। सुरक्षित पानी, स्वच्छ जीवन की थीम पर बनवासी सेवा आश्रम में दो दिवसीय जल परीक्षण कार्यशाला का मंगलवार को समापन हो गया। पंचायत स्तरीय जल शुद्धता में रुचि रखने वाली 26 महिलाओं और 8 आश्रम विद्यालय के विद्यार्थियों सहित कुल 34 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में लोक विज्ञान संस्थान देहरादून के प्रेम नारायण मुख्य संदर्भ व्यक्ति के रूप में मौजूद रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों को जल परीक्षण की विभिन्न तकनीकों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को फ्लोराइड जांच, लोहा परीक्षण, जीवाणु परीक्षण और कुल कठोरता परीक्षण जैसे महत्वपूर्ण परीक्षणों को प्रायोगिक तरीके से करना सिखाया गया। सभी प्रतिभागियों ने स्वयं प्रयोग कर पानी की गुणवत्ता जांचने की प्रक्रियाओं को समझा। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने अपने-अपने गांव के पेयजल श्रोतों का परीक्षण करने और परिणामों के आधार पर आगे की कार्ययोजना बनाने पर सहमति जताई। इस पहल को ग्रामीण स्तर पर जल सुरक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
.jpeg)