देवल संवाददाता, मऊ। प्रकाश नर्सिंग स्कूल,मऊ में फ्रेशर पार्टी का शानदार एवं भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नए विद्यार्थियों के स्वागत,उत्साह,ऊर्जा और उनके नर्सिंग करियर की उज्ज्वल शुरुआत को समर्पित रहा। परिसर पूरे दिन उत्साह,रौनक और सांस्कृतिक रंगों से भरा दिखाई दिया।इस विशेष अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि (C.O मऊ) अंजनी पाण्डेय जी उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत में प्रकाश ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन एंड हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. मनीष राय ने मुख्य अतिथि अंजनी पाण्डेय जी का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया,जिससे कार्यक्रम का वातावरण और अधिक गरिमामयी हो गया।इसके बाद नर्सिंग स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. बी. आर. कुमार तथा डॉ. मनीष राय ने अपने प्रेरणादायक विचार रखते हुए नई पीढ़ी को समर्पण, अनुशासन और मानव सेवा के पथ पर आगे बढ़ने का संदेश दिया।मुख्य अतिथि अंजनी पाण्डेय जी ने भी विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत,ईमानदारी और समाज सेवा की भावना के साथ अपने करियर को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य,सांस्कृतिक प्रदर्शन,स्किट और मनोरंजन से भरे कार्यक्रमों ने उपस्थित सभी अतिथियों का मन मोह लिया। नए विद्यार्थियों का स्वागत उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया और पूरी कैंपस में आनंद और ऊर्जा की लहर देखने को मिली।फ्रेशर पार्टी का यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए यादगार पलों से भरा रहा और उनके शैक्षणिक जीवन की एक शानदार और प्रेरणादायक शुरुआत का प्रतीक बना।
