देवल संवाददाता, मऊ। रोटरी क्लब मऊ द्वारा आर एस एस पब्लिक स्कूल,अलीनगर में आर जे शंकरा आई हॉस्पिटल,वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में एक विशाल निःशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 100 से अधिक मरीजों की आंखों की जांच की गई, जिनमें से 35 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु वाराणसी स्थित आर जे शंकरा आई हॉस्पिटल भेजा गया।अस्पताल में सभी मरीजों का निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा किया गया, जिसके बाद आज सभी मरीजों को वापस आर एस एस पब्लिक स्कूल, अलीनगर लाया गया।ऑपरेशन के बाद मरीजों ने अपने इलाज और सेवा से संतुष्टि प्रकट की तथा रोटरी क्लब के प्रति आभार व्यक्त किया।रोटरी क्लब मऊ का अगला निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप आगामी 25 जनवरी 2026 को आयोजित किया जाएगा।शिविर में रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष डॉ.ए.के. सिंह,सचिव डॉ. एस. खालिद,संयोजक प्रदीप सिंह, सहसंयोजक पुनीत श्रीवास्तव,तेज प्रताप तिवारी,कोषाध्यक्ष मनीष तानवानी,सौरभ बरनवाल,प्रो.ए. के. मिश्रा,रोटेरियन अजीत सिंह, डॉ.नासिर अली आदि सदस्यों ने पूरे मनोयोग से सहयोग प्रदान किया।रोटरी क्लब मऊ द्वारा आयोजित यह सेवा कार्य समाज में नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और जरूरतमंदों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया।
