आमिर, देवल ब्यूरो ,शासन के निर्देश के क्रम मे गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 17 दिसम्बर 2025 को ’’पेंशनर्स दिवस समारोह’’ का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता मे किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र ने 80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनरों का माला पहनाकर, अंगवस्त्रम भेंट कर स्वागत करने के साथ किया। अति वरिष्ठ पेंशनरों मे 105 वर्षीय श्री गोपीनाथ पाल, 94 वर्षीय अवध नारायण सिंह, 95 वर्षीय भगवान प्रसाद श्रीवास्तव, 90 वर्षीय महाबली यादव, 83 वर्षीय उमा शंकर मिश्रा, 82 वर्षीय ठाकुरी, 82 वर्षीय विकास कुमार श्रीवास्तव, 84 वर्षीय बाबू राम सिंह एवं अन्य संगठन के पदाधिकारियों श्री सी. बी. सिंह, श्री सत्यदेव सिंह, श्री उमाशंकर मिश्रा, श्री बलिभद्र मिश्रा आदि को सम्मानित करते हुए समस्त पेंशनर्स एवं उनके प्रतिनिधियों को उनके स्वस्थ एवं सुखमय जीवन की कामना जिलाधिकारी द्वारा की गयी। समारोह में जिलाधिकारी द्वारा 94 वर्षीय सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी श्री अवध नारायण सिंह को कार्यक्रम का अध्यक्ष नामित किया गया।
जिलाधिकारी ने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि पेंशनर्स से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का संवेदनशीलता के साथ त्वरित गति से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि यह अत्यंत गौरव का विषय है कि इतनी अधिक आयु में भी पेंशनर्स स्वस्थ एवं सक्रिय रूप से समाज के बीच उपस्थित हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पेंशनर्स की सेवाओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के स्पष्ट निर्देश हैं कि पेंशनर्स को किसी भी कार्यालय में किसी प्रकार की असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने समस्त विभागध्यक्ष को निर्देशित किया कि चिकित्सा प्रतिपूर्ति सम्बन्धित प्रकरणों में संवेदनशीलता बरतते हुए शीघ्र निस्तारण कराना सुनिश्चित करें, ऐसे प्रकरण लम्बित नही रहने चाहिए।
इसी क्रम में वरिष्ठ कोषधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि कोषागार द्वारा 24386 पेंशनरों की पेंशन एवं 3161 पेंशनरों को 80 वर्ष से ऊपर के लाभ का भुगतान किया जा रहा है। पेंशनरों के वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र की व्यवस्था को भी ऑनलाइन किये जाने का प्रयास किया गया है। वर्तमान मे 14604 पेंशनरों का जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्राप्त किया गया है। इसके अलावा मैनुवल फॉर्म भरा कर तथा अशक्त पेंशनरों का उनके घर पर भी जा कर सत्यापन किया गया है और बराबर किया भी जा रहा है।
जिलाधिकारी ने सभी पेंशनर्स को नमन करते हुए उनके दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने कहा कि 90, 95 एवं 100 वर्ष से अधिक आयु तक स्वस्थ जीवन जीना संयम, अनुशासन एवं त्याग का प्रतीक है। साथ ही उन्होंने पेंशनर्स के परिजनों से अपील की कि बुजुर्ग पेंशनधारी परिवार एवं समाज की धरोहर हैं, उनकी सेवा एवं सम्मान सर्वोपरि होना चाहिए। सेवा ही सबसे बड़ी पूंजी है और बुजुर्गों का आशीर्वाद जीवन को सफल बनाता है।