देवल संवाददाता, आजमगढ़ । जिले के सगड़ी विधानसभा क्षेत्र स्थित त्रिपुरारपुर गांव में समाजवादी पार्टी का माहौल उस समय पूरी तरह चुनावी रंग में डूब गया, जब यहां आयोजित मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में प्रदेश की राजनीति का ताप अचानक बढ़ गया। कार्यक्रम में पहुंचे सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने सरकार पर एक के बाद एक करारा हमला बोला।
उन्होंने मंच से ही केंद्र और प्रदेश की सत्ता पर तीखा प्रहार करते हुए खराब अर्थव्यवस्था, बढ़ते भ्रष्टाचार और टूटे वादों का मुद्दा जोर-शोर से उठाया। शिवपाल यादव के संबोधन के साथ कार्यकर्ताओं में जोश का आलम ऐसा था कि पूरा पंडाल सपा के नारे से गूंज उठा। वहीं कफ सीरप कांड और sir को वोट कटौती बताते हुए भाजपा सरकार को घेरा।
त्रिपुरारपुर गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा का अनावरण किया। कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के बीच शिवपाल यादव का भाषण पूरी तरह सरकार पर हमलावर रहा। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के दस साल बीत चुके हैं, लेकिन आज भी गरीब, किसान और नौजवान सबसे अधिक परेशान हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव से पहले जो वादे किए गए थे, उनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ। भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहा है और बिजली के स्मार्ट मीटर जरूरत से ज्यादा तेजी से चल रहे हैं, जिससे जनता की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। शिवपाल यादव ने कहा कि सरकार सिर्फ जनता को लूटने और भ्रमित करने का काम कर रही है।
इधर SIR में बड़ी संख्या में वोट कटने के मुद्दे पर भी उन्होंने सरकार पर सीधा निशाना साधा। उनका कहना था कि वोट हटाकर चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश हो रही है, लेकिन इन सबके बावजूद वर्ष 2027 का विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी ही जीतेगी और प्रदेश में सरकार बनाएगी।
प्रदेश के चर्चित कफ सीरप कांड पर भी सपा महासचिव ने कड़े शब्दों में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।
इस अवसर पर सांसद धर्मेंद्र यादव, विधायक एच.एन. पटेल, मुबारकपुर विधायक अखिलेश यादव, सांसद दरोगा प्रसाद सरोज, पूर्व विधायक श्याम बहादुर यादव, जिलाध्यक्ष हवलदार यादव सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
