.jpg)
आमिर, देवल ब्यूरो ,महाराजगंज, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र में जिला पंचायत द्वारा बनायी जा रही एक सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठ गये हैं। केवटली वजहां संपर्क मार्ग पर बन रही यह सड़क निर्माण के तुरंत बाद ही उखड़ने लगी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर सड़क की खराब गुणवत्ता का विरोध किया। उन्होंने काम रोकने का प्रयास भी किया लेकिन ठेकेदार ने कथित तौर पर दबंगई दिखाते हुये काम जारी रखा। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने और संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग किया। विरोध करने वालों में जितेन्द्र, धर्मेन्द्र कुमार, ऊदल, प्रिंस कुमार, सुजीत, वीरेन्द्र, गौतम, विनय कुमार आदि प्रमुख रहे।
सड़क की गुणवत्ता पर उठे सवाल, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
दिसंबर 04, 2025
0
Tags