देवल संवादाता,वाराणसी।वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में नव वर्ष पर उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए दर्शन व्यवस्था में बदलाव किया गया है। श्रद्धालुओं को पांच द्वार से मंदिर में प्रवेश मिलेगा। अभी तक चार द्वार से ही भक्तों को प्रवेश दिया जा रहा था।
मंदिर प्रशासन की ओर से लागू प्रोटोकॉल के तहत विशेष दर्शन और स्पर्श दर्शन पर प्रतिबंध रहेगा। मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से भीड़ बढ़ी है। 20 लाख से अधिक लोग दर्शन कर चुके हैं। भक्तों को कोई असुविधा न हो इसके लिए बैरिकेडिंग की गई है। खोया- पाया और मेडिकल शिविर की भी सुविधा है।
मंदिर प्रशासन द्वारा लागू प्रोटोकॉल के तहत ही श्रद्धालुओं को दर्शन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दो जनवरी तक यह व्यवस्थाएं लागू रहेंगी। नए साल पर पांच से आठ लाख तक भक्तों के दर्शन करने का अनुमान है। तीन जनवरी को समीक्षा के बाद तय होगा कि आगे इसे और बढ़ाया जाए या नहीं।
माघ मेले का पलट प्रवाह
महाकुंभ की तरह माघ मेले की वजह से काशी में भीड़ बढ़ने की संभावना है। माघ मेले से काशी में पलट प्रवाह देखने को मिलेगा। इसको देखते हुए तैयारी की जा रही है। इसकी समीक्षा कर और व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएंगी।