आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर गौराबादशाहपुर अन्तर्गत गौरा कस्बे में किराना व कास्मेटिक की दुकान में आग लगने की सूचना पर तत्काल fSO जौनपुर के नेतृत्व में फायर स्टेशन चौकियां से तीन फायर गाडियां एक साथ रवाना हुई व फायर स्टेशन मड़ियाहूं व फायर स्टेशन केराकत व फायर स्टेशन मार्टिनगंज जनपद आजमगढ़ से सहायतार्थ तीन फायर गाड़ियों को पहुंचने की सूचना दी मौके पर जब फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच कर देखा तो आग कस्बे में किराना की दुकान व कास्मेटिक की दुकान में लगी हुई थी आग को सामने व पीछे की तरफ से घेर कर बुझाते हुए अत्यंत शीघ्रता से टीम ने नियंत्रण में किया गया सम्पूर्ण आग को पांच फायर गाड़ियों व 27 फायरकर्मियो के सहयोग से आग पर काबू पाया गया विनीत उर्फ दीपू जयसवाल पुत्र स्वर्गीय सुरेश जयसवाल की कॉस्मेटिक की दुकान व अभिषेक जायसवाल पुत्र विनोद जायसवाल के किराना की दुकान में ज्यादा क्षति हुई तथा फैयाज अहमद की कपड़े की दुकान में आंशिक क्षति हुई है। आग लगने का कारण बिजली के शार्ट सर्किट बताया गया।