देवल संवाददाता, अतरौलिया, आज़मगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के गदनपुर तिराहे के पास गुरुवार शाम बड़ा हादसा टल गया, जब गन्ना लदा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग-233 पर पलट गया। संयोग अच्छा रहा कि चालक बाड़ू यादव पुत्र झगरू यादव, निवासी कंधरापुर टंडवा, सुरक्षित बाहर निकल आए।
स्थानीय लोगों के अनुसार, फट्ठा टेलर पर ओवरलोड गन्ने की ढुलाई एक बड़ी समस्या बन चुकी है। भारी वजन के कारण रास्तों पर अतिक्रमण जैसी स्थिति बनती है और राहगीरों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि नागालैंड से बिना परमिट गाड़ियां मंगाकर ओवरलोड गन्ना ढुलाई कराई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, ट्रक सिकंदरपुर छितौनी बी सेंटर से छठियांव चीनी मिल की ओर जा रहा था। मौके पर पहुंचे गन्ना इंचार्ज घनश्याम वर्मा ने बताया कि ट्रक पर लगभग 350 कुंतल गन्ना लोड हुआ था, जो शाम 5 बजे सेंटर से रवाना हुआ था।
हादसे की सूचना पर उपनिरीक्षक पवन शुक्ला फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आवागमन सुचारू कराया। बताया जा रहा है कि गन्ना ठेकेदार जयप्रकाश द्वारा लोड कराया गया था।
स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि ठेकेदारों द्वारा अत्यधिक गन्ना लोडिंग की जा रही है, जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।