देवल संवाददाता, गाजीपुर। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग गाजीपुर के तत्वावधान में 77 वां पी आर डी स्थापना दिवस समारोह सफलता पूर्वक पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में मनाया गया। जनपद के कुल 88 पी आर डी जवानों जिसमें 22 महिला पी आर डी सम्मिलित रहीं । परेड की सलामी श्रीमती सरिता अग्रवाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गाजीपुर एवं दीनदयाल वर्मा परियोजना निदेशक गाजीपुर द्वारा स्वीकार किया गया! सलामी से पूर्व अतिथि द्वय द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। दिनांक 5 दिसम्बर 2025 से अभ्यास परेड क़ा संचालन सर्व अखिलेश यादव, चंद्रकांत यादव, किशन चंद, रविशंकर प्रसाद, वकार खान, आंचल सिंह एवं सिंधुजा यादव क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी द्वारा किया गया। कुल 4 टोली अभ्यास हेतु बनाई गयी थी, परेड सकुशल संपन्न होने के उपरांत टोली संख्या 1 प्रथम, टोली संख्या 2 द्वितीय, टोली संख्या 4 तृतीय स्थान प्राप्त किया द्य परेड संपन्न होने के उपरांत रस्साकशी की प्रतियोगिता भी करायी गयी जिसमें अनिल कुमार भारती की टीम विजेता एवं रामदयाल राम की टीम उप विजेता रही। परेड में सम्मिलित सभी 88 पी आर डी जवान को अंग वस्त्र एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं अनुशासन हेतु पी आर डी जवान अनिल कुमार भारती, रामदयाल राम, अक्षय कुमार, बर्फ भारती एवं रेनू विश्वकर्मा को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा अपने संबोधन में पी आर डी जवानों क उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं अनुशासन की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। कार्यक्रम के आयोजक जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा दोनों अतिथियों का बुके एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। स्थापना दिवस परेड में पूर्व व्यायाम प्रशिक्षक चंद्रभान सिंह, प्रति सार निरीक्षक, अमरनाथ कुशवाहा, पुलिस विभाग के 2 परेड प्रशिक्षक, राम अवध, सोनू, राजेश एवं अन्य लोग उपस्थित रहे। अंत में जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री दिलीप कुमार द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।