देवल संवाददाता, आज़मगढ़। जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में यूनियन बैंक एटीएम के बाहर बुधवार शाम बड़ा हादसा हो गया। एटीएम गार्ड की बंदूक सड़क पर गिरते ही अचानक चली और गोली पास ही बैठे दो लोगों को जा लगी। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत फूलपुर के पास स्थित यूनियन बैंक एटीएम पर तैनात गार्ड बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे चाय पीने के लिए सड़क की दूसरी ओर जा रहा था। उसी दौरान एक बाइक सवार युवक ने उसे टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही गार्ड के हाथ से बंदूक छूटकर सड़क पर गिर गई और गिरते ही अचानक गोली दग गई। गोली पास ही जनसेवा केंद्र पर बैठे बैसाडीह कटयां गांव निवासी संजय चौहान (27) और लवकुश चौहान (40) को लग गई।
गोली लगते ही दोनों मौके पर ही गिर पड़े, जिसके बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद लोगों ने घायल युवकों को तुरंत सीएचसी फूलपुर पहुंचाया, जहां उनकी गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
सूचना पाकर कोतवाल सच्चिदानंद यादव मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद वह सीएचसी भी पहुंचे और घायलों को अन्य अस्पताल भेजवाया। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि गोली कैसे चली और इसमें किसकी लापरवाही रही।
घटना के बाद एटीएम गार्ड मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस उसे पूछताछ के लिए बुला रही है।
