देवल संवाददाता, बलिया कलेक्ट्रेट में मंगलवार को नागरिक विकास पार्टी ने धरना प्रदर्शन किया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के जीरो टॉलरेंस के दावों के बावजूद उनके आदेशों का पालन नहीं हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पीड़ितों की थानों में सुनवाई नहीं हो रही है और जब तक गरीबों को न्याय नहीं मिलता, पार्टी का धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।
सिंह ने पुलिसकर्मियों के तबादलों के बाद मुकदमों में मनमाने ढंग से एफआर (फाइनल रिपोर्ट) लगाने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ऐसे कई उदाहरण हैं जहां सात-आठ मुकदमे दर्ज होने के बावजूद सभी में एफआर लगा दी जाती है, जो निंदनीय है।
उन्होंने भू-माफियाओं की सक्रियता और सार्वजनिक जमीनों पर कब्जे का आरोप लगाया। सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के अतिक्रमण हटाने के निर्देशों के बावजूद लेखपाल और पुलिस की मिलीभगत से यह सब हो रहा है। पार्टी ने पांच सूत्रीय मांगो जिसमें मंगलम इन्फ्राजोन प्राइवेट लिमिटेड के एचडीएफसी बैंक, रसड़ा शाखा के खाता संख्या 50200029067638 की जमा-निकासी की जांच कर भ्रष्टाचार के दोषियों को दंडित करने की मांग शामिल है। इसके अतिरिक्त, भू-माफियाओं द्वारा कब्जा की गई सार्वजनिक भूमि को तत्काल खाली कराने की भी मांग की गई।
किसानों की फसल बर्बादी के मुआवजे की तत्काल व्यवस्था करने की मांग भी की गई। पार्टी ने आरोप लगाया कि थानों में केवल एक पक्ष का मुकदमा दर्ज किया जाता है और दूसरे पक्ष का मेडिकल भी नहीं कराया जाता, जिससे अन्याय होता है। उन्होंने मांग की कि विवाद में घायल होने पर दोनों पक्षों की एफआईआर और मेडिकल की व्यवस्था की जाए। साथ ही, थानों पर निगरानी और कार्यवाही के लिए पैरामिलिट्री फोर्स के सेवानिवृत्त अधिकारियों की नियुक्ति की जाए ताकि नागरिकों का विश्वास बहाल हो सके।
बेरोजगार युवाओं को रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने की मांग भी प्रमुखता से उठाई गई। पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं, तो उनका धरना प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा।