कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।अहिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत खजावां गांव में बाहर रह रहे एक गृहस्वामी के घर चोरों ने शातिराना अंदाज में लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी होने पर पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गृहस्वामी अजीत वर्मा गन्ना विभाग में कार्यरत हैं और अपने परिवार के साथ लखनऊ में रहते हैं। गांव स्थित पैतृक घर पर उनका बीच-बीच में आना-जाना रहता है, जबकि अधिकांश समय घर में ताला लगा रहता है। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।
बताया जाता है कि अजीत वर्मा जब अपने गांव खजावां स्थित घर पहुंचे तो अंदर का नजारा देखकर स्तब्ध रह गए। चोरों ने घर के पीछे लगे महुआ के पेड़ के सहारे भीतर प्रवेश किया और सबसे पहले घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे को बंद कर दिया। इसके बाद सभी कमरों को खंगालते हुए अलमारियों व बक्सों में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नगदी चोरी कर ले गए।
घटना की सूचना मिलने पर शुक्रवार को अहिरौली थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस का कहना है कि आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है तथा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया