देवल संवाददाता, आज़मगढ़। सर्द रातों में जहां पुलिस समेत अन्य लोग रजाई में दुबक कर सो रहे हैं वहीं चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं। सिधारी थाना क्षेत्र के सिधारी बाजार में पुराने पुल के पास स्थित अगल बगल ज्वेलरी और इलेक्ट्रॉनिक दुकान में बीती रात चोरों ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। सूचना पर डायल 112 पुलिस, थाना पुलिस और सीओ नगर शुभम तोडी मौके पर पहुँचकर जांच में जुट गए। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
सिधारी हाइडिल (पुराना घर कोट मोहल्ला) निवासी सुनील वर्मा की पुराने पुल के पास ज्वेलरी की दुकान है। दुकान के पीछे लगभग 25 फीट गहरी खाई है। रात में मौका पाकर चोर किसी प्रकार से सपाट खाई से ऊपर चढ़कर पीछे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और सोने–चांदी के आभूषण उठा ले गए। कारोबारी के अनुसार दुकान से करीब ढाई किलो चांदी और 30 ग्राम सोने के जेवर चोरी हुए, जिनकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए है।
वहीं ज्वेलरी दुकान के बगल में जमालपुर निवासी ओमप्रकाश यादव की इलेक्ट्रॉनिक दुकान से भी चोरों ने करीब 60 हजार रुपये नकदी चुरा लिए। सुबह मकान मालिक द्वारा घटना की जानकारी देने पर दोनों दुकानदार मौके पर पहुँचे और पुलिस को सूचना दी। सीओ नगर शुभम तोदी ने बताया कि पीआरवी के माध्यम से दो दुकानों ज्वेलरी तथा इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग शॉप में चोरी की सूचना मिली थी। जांच में सामने आया कि ज्वेलरी शॉप की अलमारी में रखा सारा सामान सुरक्षित है, जबकि बाहर रिपेयरिंग के लिए रखे सामान चोरी हुए हैं। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
