आमिर, देवल ब्यूरो ,चंदवक, जौनपुर। थानाक्षेत्र के हिसामपुर गांव में सोमवार की दरम्यानी रात चोरों ने पांच घरों को इत्मीनान से खंगाला। एक घर से जहां खाली हाथ लौटे वहीं चार घरों से नकदी,मंहगें सामानों सहित लाखों के गहने पार कर दिए।भोर में भुक्तभोगियों को जानकारी हुई तो पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे सीओ अजीत कुमार रजक,थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने निरीक्षण कर जानकारी ली।फोरेंसिक टीम भी पहुंच कर जांच पड़ताल की। एक साथ पांच घरों से हुई लाखों की चोरी की घटना से गांव व आसपास के लोग दहशत में है।
हिसामपुर गांव निवासी अशोक कुमार सिंह के घर की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने अलमारी व अटैची तोड़कर उसमें रखा एक सोने की सिकड़ी, दो नग अंगूठी,एक जोड़ी कान की बाली, एक जोड़ी पायल, तिलक पर चढ़ाने वाला चॉदी का सेट व 15 हजार रुपये नकद के अलावा अन्य सामान चुरा ले गए। तेज बहादुर सिंह पुत्र बिसर्जन सिंह के घर में छत के सहारे घुसे चोरों ने अलमारी व बॉक्स तोड़कर अंगूठी 3 नग आदमी व 5 नग महिला तथा 2 नग छोटी ,एक नथिया,एक मांगटीका, दो जोड़ी सोने का कंगन,एक चॉदी का कंगन, एक सोने का हार, पांच जोड़ी पायल, तीन सोने की सिकड़ी,चॉदी का कटोरा,गिलास,चम्मच व एक कीमती जेंट्स घड़ी जिसकी कीमत अस्सी हजार बतायीं जा रही है चुरा ले गए। इसके अलावा शुभम सिंह के घर में घुसे चोरों ने तिलक में चढ़ाने वाला चॉदी का सेट, एक अंगूठी,कान का झुमका व 12 हजार रुपये नकद चुरा ले गए। तेज बहादुर सिंह पुत्र बृज बिहारी के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने अलमारी व लॉकर तोड़कर दो सोने की सिकड़ी,एक कान का झुमका, दो छपका, तीन सोने की अंगूठी व दो जोड़ी पायल चुरा ले गए। प्रमोद कुमार सिंह के घर को भी चोरों ने ताला तोड़कर कर खंगाला लेकिन कुछ मिला नहीं। चोरों द्वारा एक ही रात पांच घरों को निशाना बनाते हुए नकदी सहित लाखों के गहने चुरा ले जाने से गांव व आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है।